• img-fluid

    खाना खाने के बाद रोजाना करें मिसरी का सेवन, होते हैं ये 5 बड़े फायदे

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मिसरी का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. मान्यता है कि मिसरी का नियमित सेवन करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही उसके शरीर को मजबूती भी मिलती है. आज हम आपको मिसरी के ऐसे ही अनेक फायदों (Benefits of Misri) के बारे में बताएंगे.

    माता लक्ष्मी को मिसरी (Misri) काफी प्रिय है. माता लक्ष्मी को रोजाना मिसरी का भोग लगाने से घर में खुशहाली बढ़ती है और क्लेश दूर हो जाते हैं. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती है.

    बुधवार के दिन थोड़ा सा कपूर और मिसरी (Misri) लें. इसके बाद दोनों चीजों को एक साथ दान करें. इसके साथ ही थोड़ा सा कपूर जलाकर उस पर मिसरी के कुछ दाने डाल दें. ऐसा करने से आपको नौकरी पाने में सफलता मिल सकती है. साथ ही आपके बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं.


    मिसरी (Misri) का बुरादा बनाकर उसे आटे में मिला लें. इसके बाद जहां काली चीटियां दिखती हों, इस बुरादे को शनिवार को वहां रख दें. उन नन्हें जीवों को भोजन कराने से शनि की बुरी दृष्टि दूर होती है. इससे बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं.

    खाना खाने के बाद रोजाना मिसरी (Misri) का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. इससे वाणी में मधुरता आती है. इससे शुक्र ग्रह की दशा में भी सुधार होता है और व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है. इससे जातक के वैवाहिक जीवन पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.

    मिसरी (Misri) के साथ सौंफ का सेवन करने से व्यक्ति का पाचन तंत्र बेहतर होता है. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जिससे जिससे खाना जल्दी और आसानी से पच जाता है. मिसरी का सेवन मुंह का स्वाद बढ़ाता है. साथ ही शरीर को ही एनर्जी मिलती है. इसके नियमित सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और ब्लड सर्कुलेशन भी सही बना रहता है.

    Share:

    सात बच्चों के पिता 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 साल की युवती से की लव मैरिज, HC से मांगी सुरक्षा

    Wed Aug 4 , 2021
    पलवल. कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता, प्रेम कभी भी हो सकता है. हरियाणा के पलवल (Palwal) जिले के हथीन क्षेत्र में प्रेम विवाह (Love Marriage) का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से निकाह किया है. दोनों ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट (Punjab And Haryana High […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved