img-fluid

रोज सुबह खाली पेट करें भीगे बादाम का सेवन, फिर देखें कमाल

July 20, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। रोज सुबह उठने के बाद हम यही सोचते हैं कि दिन की शुरुआत क्या खाने से की जाए। ऐसा क्या है, जो काफी हेल्दी हो और बनाने में भी आसान हो। बादाम (almond) कुछ ऐसी ही चीज है। रात को अगर बादाम (almond) भीगाकर रख दिया जाए और उसे सुबह नाश्ते में खाया जाए, तो शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं।

पाचनतंत्र को करता है मजबूत
बादाम (almond) को पचाना इताना आसान काम नहीं है। लेकिन भीगे हुए बादाम आसानी से पच जाते हैं। इसके अलावा यह ऐसे एंजाइम के उत्पादन को बढ़ाता है, जो पाचन क्रिया (digestion process) को फिट रखता है।

इम्यूनिटी को बढ़ाता है
भीगे हुए बादाम में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा मिलती है। इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। कोरोना काल(Corona era) में इसका सेवन आपको फिट रखने में मदद कर सकती है।



फुल स्पीड में काम करेगा दिमाग
अक्सर लोग कहते हैं कि बादाम खाया करो। यह बात सही है कि बादाम खाने से दिमाग तेज (Brain sharp) काम करने लगाता है। भीगे बादाम में मिलने वाले विटामिन ई में संज्ञानात्मक गिरावट को रोकने और स्मृति को बढ़ाने की क्षमता होती है।

हार्ट रोगों के फायदेमंद
वहीं, भीगे हुए बादाम हार्ट के रोगों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। दरअसल, ये कॉलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा डायबिटिज के मरीजों (Diabetes patients) के लिए भी भीगे बादाम फायदेमंद होते हैं।

स्किन के लिए फायदेमंद
बादाम में मिलने वाला विटामिन ई(Vitamin E) स्किन और बाल दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा बादाम का तेल भी बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना, सपना सच होने जैसा: शरवरी

Sat Jul 20 , 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी, आलिया भट्ट (Sharvari, Alia Bhatt) के साथ काम करने और उनसे सीखने के इस अवसर को पाकर बेहद खुश हैं। आलिया भट्ट, (Sharvari, Alia Bhatt) जो आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की पहली फीमेल लीड वाली फिल्म का नेतृत्व कर रही हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved