महिदपुर। शासकीय स्कूल में एक करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ और इस दौरान विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई तरह की घोषणाएँ की गई। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बहादुरसिंह चौहान एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कैलाशचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संस्था प्राचार्य हरिप्रसाद जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्वीकृत निर्माण कार्यों में विधायक की भूमिका से अवगत कराया एवं छात्रों एवं स्कूल की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही कैलाशचंद्र ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्कूल परिसर में शिक्षा का बेहतर माहौल निर्मित होने की बात कही। विधायक द्वारा अपने विशेष अतिथ्य उद्बोधन में मॉडल स्कूल के परीक्षा परिणाम स्कूल के संचालन एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की बात कही एवं विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों एवं भविष्य की योजना से उपस्थितजनों को अवगत कराया।
यह निर्माण कार्य म.प्र. पुलिस हाऊसिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड संभाग के सुपरविजन में प्रतिभा एसोसिएट ठेकेदार द्वारा पूर्ण किया जाएगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में अशोक महावर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, अनुप्रिया परमार, दैवेन्द्र उद्धव, भीमसिंह दावरे, रीता बडग़ुर्जर, उमा पाण्डेय, बीईओ महिदपुर मुकुटसिंह सोलंकी, कैलाश राठी, सुनिल जैन, इरफान मोहम्मद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रूकमणी भदोरिया एंव ओमप्रकाश सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिलीप पंवार संकुल प्राचार्य द्वारा विधायक एवं अनुविभागीय अधिकारी सहित सभी उपस्थितगणों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी संस्था प्राचार्य हरिप्रसाद जायसवाल ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved