• img-fluid

    एक और बगीचे में मंदिर निर्माण, तोड़ने की कार्रवाई करेगा निगम

  • May 10, 2023

    इंदौर। सूर्यदेव नगर स्थित गार्डन में रहवासियों द्वारा बनाए जा रहे मंदिर को लेकर कलेक्टर को की गई शिकायत के बाद तत्काल निर्माण कार्य रोकने और सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए तहसीलदार को निर्माण तोडऩे के निर्देश दिए गए।

    पटेल नगर स्थित बावड़ीकांड के बाद शहर के सार्वजनिक व शासकीय उद्यानों के लिए आरक्षित भूमियों पर बन रहे मंदिर और अवैध निर्माण पर अब जिला प्रशासन की नजर है। जनसुनवाई के दौरान झोन क्रमांक 13 वार्ड नं. 81 के रहवासियों ने सूर्यदेव नगर सेक्टर बी के उद्यान में अनाधिकृत रूप से मंदिर निर्माण की शिकायत की तो कलेक्टर ने निगम को निर्माण कार्य रुकवाने और अनाधिकृत निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई करने को कहा।

    ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई
    एक अन्य मामले में निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए मजदूर मनीष यादव पिता महेश यादव को ठेकेदार द्वारा दुर्घटना का बीमा नहीं कराने और रीढ़ की हड्डी टूटने के बावजूद भी इलाज का खर्च वहन नहीं करने पर तहसीलदार को निर्देश जारी कर उक्त ठेकेदार के सभी निर्माण कार्य रोके जाने के निर्देश दिए गए। मजदूर की पत्नी ने कलेक्टर से अपनी आपबीती सुनाते हुए काम करते समय झूले से गिरने के बावजूद हाथ, पैर और कमर की गंभीर चोटों को न ठेकेदार देखने आया और न ही अस्पताल में इलाज करवाया।


    शाम 6 बजे तक पहुंचे आवेदक
    गरीबजन की आवाज सुनने का पर्याय बन चुकी जनसुनवाई में कल 1000 से भी अधिक आवेदक पहुंचे। देर शाम छह बजे तक अधिकारियों ने जहां सुनवाई की, वहीं कलेक्टर ने कई मामलों में आन द स्पाट फैसले सुनाकर जमीनों का अतिक्रमण हटवाया, वहीं कई निर्माण कार्य पर स्टे के निर्देश भी दिए। रेडक्रास के माध्यम से जहां निशक्तों को फ्लैट दिलवाया, वहीं विधवाओं और कल्याणियों के लिए जन शिविर के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने, पेंशन दिलाने के निर्देश भी जारी किए।

    Share:

    इंदौर से दानापुर, कटरा और भिवानी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    Wed May 10 , 2023
    आधी गर्मी बीतने के बाद पश्चिम रेलवे ने ली सुध, रंग लाया सांसद का दबाव इंदौर। आधी गर्मी की छुट्टियां गुजरने के बाद आखिरकार रेलवे (Railway) ने इंदौर (Indore) के यात्रियों की सुध लेते हुए यहां से तीन साप्ताहिक/द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें इंदौर (महू) से दानापुर, इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved