• img-fluid

    रालामंडल फ्लायओवर के लिए सर्विस रोड का निर्माण शुरू

  • July 07, 2023

    2024 में बनकर तैयार होगा बायपास पर सिक्स लेन फ्लायओवर
    इंदौर।  शहर के बायपास (Bypass) स्थित रालामंडल जंक्शन (Ralamandal Junction) पर सिक्स लेन (Six Lane) फ्लायओवर (Flyover) के लिए सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो गया है। ब्रिज निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए सर्विस रोड बनाई जा रही है और फ्लायओवर बनने के बाद भी इसका उपयोग वाहन चालक कर सकेंगे। दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर लंबी सर्विस रोड बनाई जाना है। फ्लायओवर समेत उससे जुड़े तमाम काम 2024 के अंत तक पूरे करने का लक्ष्य है।


    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 140 करोड़ रुपए में अर्जुन बड़ौदा, झलारिया-एमआर-10 जंक्शन थ्री लेयर फ्लायओवर और रालामंडल फ्लायओवर का ठेका एक कंपनी को दिया है। कंपनी को लगभग डेढ़ साल में ये काम पूरे करना हैं। रालामंडल फ्लायओवर प्रोजेक्ट के लिए टावर समेत कुछ अन्य बाधाएं हैं, जिन्हें हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले सर्विस रोड इसलिए बनाई जा रही है, ताकि जब भी मध्य भाग में फ्लायओवर के पिलर बनाने और खुदाई आदि के काम शुरू हों और ट्रैफिक डायवर्ट करने की जरूरत पड़े, तो वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध हो। इससे इंदौर से राऊ और राऊ से इंदौर तरफ आने-जाने वाले वाहन निर्बाध गति से गुजर सकेंगे। दोनों तरफ दो-दो लेन चौड़ी सर्विस रोड बनाई जा रही है, ताकि वाहनों के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।


    बायपास पर एक साथ चलेंगे चार ब्रिजों के काम
    इंदौर बायपास पर अब चार फ्लायओवरों के काम एक साथ चलेंगे। राऊ जंक्शन पर पहले से सिक्स लेन फ्लायओवर का काम हो रहा है, जिसके दिसंबर-23 तक पूरे होने का अनुमान है। अब रालामंडल, एमआर-10 और अर्जुन बड़ौदा फ्लायओवर के काम भी शुरू हो गए हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांजल ने बताया कि 2024 के अंत तक इंदौर के आसपास क्रियान्वित किए जा रहे ज्यादातर प्रोजेक्ट या तो पूरे हो चुके होंगे या पूरे होने वाले होंगे। तब शहर के लोगों को बड़ी राहत महसूस होगी।

    Share:

    सीधी पेशाब कांड: ‘घटना को इवेंट बनाना शिवराज से सीखो’, दशमत के पैर धोने पर कांग्रेस ने ली चुटकी

    Fri Jul 7 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी में हुई पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से गिराया जा चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी दशमत को अपने घर बुलाया और उससे बातचीत की. सीएम ने कहा कि किसी के साथ अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved