जो साइट क्लीयर है वहां काम शुरू कराएंगे, फिर बाधाएं हटाएंगे
इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने बड़ा गणपति (Bada Ganapati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ का निर्माण कार्य दिवाली (Diwali) निपटने के चार-पांच दिन बाद शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिए हैं। जिन स्थानों पर साइट क्लीयर है, वहां सबसे पहले काम शुरू होगा और इस दौरान निगम की टीमें बाकी बची बाधाएं भी हटाएंगी।
सडक़ निर्माण को लेकर टेंडरों का पेंच फंसने के बाद निगम ने दोबारा टेंडर बुलाए और तीर्थ गोपीकॉन ग्रुप (Teerth Gopikon Group) को इसका ठेका दिया। 33 करोड़ 40 लाख रुपए में यह टेंडर फाइनल किया गया है। आने वाले दिनों में सडक़ निर्माण शुरू कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी (DR Lodhi) का कहना है कि जहां साइट क्लीयर है वहां ड्रेनेज और पानी की लाइन के कार्य निगम ने अपने स्तर पर शुरू करा दिए थे। अब सडक़ निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कई बाधाएं शेष बची हैं, जिन्हें हटाने का काम दिवाली खत्म होने के बाद किया जाएगा।
9 माह की अवधि में सडक़ बनाने का टारगेट
अधिकारियों के मुताबिक बड़ा गणपति (Bada Ganapati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ के निर्माण के लिए कंपनी को 9 माह की समयावधि दी गई है। इसके लिए टाइम लिमिट (Time Limit) का पालन हर हाल में कराया जाएगा। कई स्थानों पर टाइमर लगाकर कार्यों का लेखा-जोखा रखा जाएगा और अफसरों की टीम हर रोज वहां हुए कार्यों की नियमित समीक्षा करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved