उज्जैन। विजयादशमी पर्व पर दशहरा मैदान तथा दत्त अखाड़ा क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर रावण दहन होगा तथा इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है। बाहर से भी कलाकार रावण के पुतले का निर्माण करने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के दशहरा मैदान पर जब 12 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होगा तो इस कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत आतिशबाजी से की जाएगी। स्थानीय एवं अन्य स्थानों से आए कलाकार इसको लेकर तैयारियां कर रहे हैं, यहां रावण दहन का 61 वां आयोजन होगा। खास बात यह है कि सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण बनाने में 25 से 30 दिन का वक्त और 15 से 20 कारीगरों की मेहनत तो लगती ही है, साथ ही काफी सामान का इस्तेमाल भी होता है। इसके बाद शहर के सबसे ऊंचे रावण के पुतले को तैयार किया जाता है। यही कारण है कि दशहरा मैदान में जलने वाले इस आकर्षक रावण को देखने के लिए शहर के लोग परिवार सहित दूर दूर से आते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved