इंदौर (Indore)। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना (Indore-Dahod New Rail Line Project) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रही पीथमपुर रेल सुरंग का काम शुरू होने की उम्मीद जागी है। रेल अफसरों ने सांसद शंकर लालवानी को बताया है कि सुरंग में जमा बरसाती पानी निकाला जा चुका है और मई में किसी भी दिन काम की शुरुआत कर दी जाएगी। सांसद ने कहा कि जिस दिन सुरंग का बचा काम दोबारा शुरू होगा, वे उस दिन खुद जाकर सुरंग का निरीक्षण करेंगे।
इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के तहत टीही से पीथमपुर के बीच करीब तीन किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जाना है। कोरोना लॉकडाउन के कारण इस निर्माणाधीन सुरंग का ठेका 2020 में निरस्त कर दिया गया था। दिसंबर 2021 में सुरंग का काम फिर शुरू करने की अनुमति मिली और इसके टेंडर बुलाकर एजेंसी ढूंढने में रेलवे को सवा साल लग गए। इतने समय में सुरंग में बरसाती पानी जमा हो गया। हालत यह है कि एजेंसी तय हुए भी चार-पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक वहां काम की गतिविधि शुरू नहीं हुई है। जब तक सुरंग नहीं बन जाती, तब तक इंदौर का पीथमपुर और धार से रेल कनेक्शन संभव नहीं है।
सुरंग बनने में लगेंगे कम से कम सवा साल
सूत्रों ने बताया कि यदि रेलवे अभी भी सुरंग का काम शुरू करवा दे तो उसे पूरा करने में कम से कम सवा से डेढ़ साल का वक्त लगेगा। ऐसे में 2024 तक ही इंदौर-धार के बीच रेल कनेक्टिविटी शुरू की जा सकती है। रेलवे सुरंग के आगे से गुणावद तक और गुणावद से धार के बीच तो तेजी से काम कर रहा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण काम शुरू नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में काफी निराशा है। रेलवे ने रेल लाइन बिछाने की तैयारी के साथ इसके विद्युतीकरण के टेंडर भी बुला लिए हैं, यानी दोनों काम साथ-साथ हो सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved