भोपाल। प्रदेश में शिवराज सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। गायों को उचित परिवेश मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न जगहों पर गोशालाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार को भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने भी एक समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीहोर, राजगढ़ और विदिशा जिले में राज्यीय और राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थान चिन्हित कर गोशालाओं का निर्माण किया जाए। यह निर्देश जिलेवार स्वीकृत गोशाला निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए गए। संभागायुक्त ने कहा कि किसी स्थल विशेष में भूमि आवंटन न होने या प्रस्तावित भूमि पर अतिक्रमण होने से गोशाला निर्माण कार्य बाधित हो रहा है, तो जिले के अपर कलेक्टर्स इस समस्या का तत्काल निदान कराएं। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गोशाला निर्माण के साथ चरागाह अनिवार्य रूप से समय पर पूर्ण कराएं। साथ ही गोकाष्ठ निर्माण, बायो-गैस उत्पादन एवं कीटनाशक दवाइयों का उत्पादन आदि भी कराया जाए। प्रत्येक गोशाला में रखे गए पशुओं का जिला और विकासखंड में पदस्थ पशु चिकित्सकों से नियमित परीक्षण कराया जाए। इसके अलावा गोशालाओं के लिए स्थानीय किसानों से स्वेच्छा से भूसा, चारा आदि दान में प्राप्त किए जाने के लिए प्रयास हों। गोशाला निर्माण कार्य में 60 अनुपात 40 का पालन न हो पाने की स्थिति में अन्य श्रममूलक कार्य किए जाएं। गोशाला की आय में वृद्धि के लिए कुल गोवंशीय क्षमता का 25 प्रतिशत दुधारू पशु के रूप में गोशालाओं में रखने के प्रयास किए जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved