img-fluid

सावन में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण शुरु

July 08, 2023

  • इस साल आर्डर के साथ ही बंगाली मूर्तिकार भी हुए दोगुने…

उज्जैन। गणेशोत्सव में भले ही फिलहाल ढाई महीने का वक्त हो, लेकिन उत्साह चरम पर है। तीन महीने पहले से ही शहर के मूर्तिकारों को प्रतिमाओं के ऑर्डर मिलने लगे हैं। इस साल प्रतिमाएं पिछले साल की तुलना में ज्यादा बनेंगी, वहीं इन मिट्टी की प्रतिमाओं के निर्माण के लिए बंगाल से आने वाले मूर्तिकार भी दोगुने हो गए हैं। बंगाली कॉलोनी स्थित कारखानों में घास का बेस बनाने के बाद प्रतिमाओं पर मिट्टी चढ़ाने का काम भी शुरू हो गया है। हर साल एक से डेढ़ महीने पहले मिलने वाले ऑर्डर इस साल तीन महीने पहले से मिलने लगे हैं, जिससे मूर्ति बनाने वाले कारखानों में रौनक भी समय से पहले नजर आने लगी है। पिछले 15 दिन से ज्यादा समय से बंगाली मूर्तिकार मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करना शुरू कर चुके हैं। मूर्तिकार ने बताया कि इस साल 500 से ज्यादा बड़ी गणेश प्रतिमाएं और 2 हजार छोटी प्रतिमाएं बनाने का लक्ष्य है। हर साल बड़ी प्रतिमाएं करीब 300 ही बनती रही हैं। उल्लास और माहौल को देखते हुए इस साल बंगाल से मूर्तिकार भी हर साल से दोगुने आए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रतिमाओं के निर्माण के लिए हर साल बंगाल से मूर्तिकार आते हैं और ये सरस्वती पूजन (बसंत पंचमी) के लिए बनने वाली प्रतिमाओं के निर्माण के लिए जनवरी तक यहीं रूकते हैं।



500 बोरी आई गंगा की मिट्टी
चूंकि प्रतिमाओं का निर्माण मिट्टी से होता है, इसलिए इस साल गंगा की 500 बोरी मिट्टी बुलवाई गई है, जिसका इस्तेमाल प्रतिमाओं के चेहरे, उंगलियों के निर्माण के साथ ही फिनिशिंग के लिए किया जाता है। प्रतिमा के लिए शिप्रा की पीली मिट्टी भी मंगवाई जाती है। बांस कानपुर से और श्रृंगार का सामान कोलकाता से लाया जाता है।

खास होगी प्रतिमा
उज्जैन महाकाल इंटरनेशल चौराहा पर स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमा भी उज्जैन में ही निर्मित होती है और हर साल खास होती है।

Share:

हीरा मिल की चाल के रहवासियों का गुस्सा फूटा

Sat Jul 8 , 2023
डेढ़ महीने से एमपीआरडीसी बना रही है सड़क-जगह जगह पाइप लाइन फोड़ी कांग्रेस नेताओं के साथ किया प्रदर्शन-पीएचई में घेराव उज्जैन। पिछले डेढ़ माह से हीरा मिल क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है और पाईप लाईन जगह-जगह से फूट गई है जिसके विरोध में आज क्षेत्र के रहवासियों ने प्रदर्शन किया एवं घेराव किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved