
- ठेकेदार की लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी का ध्यान नहीं
उज्जैन। कार्य की शीघ्रता में लापरवाही भी सामने आ रही है। देवास रोड को फोरलेन निर्माण के दौरान कई स्थानों से बिजली के पोल, पेड़ हटाए बगैर काम किया जा रहा।
पीडब्ल्यूडी देवास रोड को नागझिरी से दताना एनएचएआई जंक्शन तक फोरलेन किया जा रहा है। इसके लिए बाधक बिजली के खम्बों, वृक्षों को हटाने और यूटिलिटी को शिफ्ट करना है, लेकिन कई जगह पर से वृक्ष और पोल हटाए बगैर ही सिविल वर्क किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार निर्माण से पहले यदि पेड,पोल नहीं हटाए गए तो बाद में दिक्कतें होगी। बता दें कि नागझिरी से दताना एनएचएआई जंक्शन तक के मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि पीडब्ल्यूडी देवास रोड की मुख्य सड़क को फोरलेन में बदले जाने के लिए केंद्रीय निधि से करीब 38.56 करोड़ रुपए दिए गए। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को अधिकृत किया गया। उज्जैन से देवास तक फोरलेन होने के बाद फोरलेन चंदेसरी गांव के पास से तपोभूमि की ओर मुड़ जाता है। इस कारण देवास से उज्जैन आते दताना, चंदेसरी से रोड सिंगल ही था। इससे ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता। ऐसे में इस हिस्से को फोरलेन किया जा रहा है।