• img-fluid

    स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तेज

    October 29, 2020

    संत नगर। उपनगर की सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने बीते तीन साल से यहां के रेलवे स्टेशन की तस्वीर और तकदीर बदलने का बीढ़ा उठाया था और अब स्टेशन की तस्वीर बदलने जा रही है। पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि तीन साल पूर्व पश्चिम-मध्य रेल मण्डल जबलपुर जोन के चेयरमेन गिरीश पिल्लई को 23 नवम्बर 2017 को ज्ञापन प्रस्तुत कर बैरागढ़ स्टेशन को भोपाल रेल मण्डल में शामिल करने का आग्रह किया गया और मार्च 2018 में स्टेशन रतलाम रेल मण्डल से हटकर भोपाल रेल मण्डल में शामिल हो गया। 10 फरवरी 2019 को तत्कालीन रेल मण्डल प्रबंधन शोभन चौधरी, तत्कालीन सांसद आलोक संजर, विधायक रामेस्त्रर शर्मा ने संत सिद्ध भाऊ के साथ 1.60 कारोड़ की लागत से कोच गाईडेंस एवं शेड निर्माण तथा प्लेटफार्म पर टाईल्स के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि 10 लाख रूपए की लागत से पुराने फुट ओव्हर ब्रिज के कायाकल्प का काम भी चल रहा है जो तीन दिन में पूरा हो जाएगा। स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवता को लेकर प्रतिनिधि मण्डल जिसमें सलाहकार नितेश लाल एवं महासचिव सुरेश जसवानी शामिल थे, वरिष्ठ इंजीनियर निर्माण सुशील कुमार के साथ 23 अक्टूबर को निरीक्षण किया बाद में फुट ओव्हर ब्रिज बंद होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर ध्यान केन्द्रित किया जिसके बाद फुट ओव्हर ब्रिज का काम तेज हो गया है जो इसी शनिवार से चालू हो जाएगी।

    Share:

    हिरदाराम कॉलेज में 9 दिवसीय कनेक्ट विथ वर्क प्रशिक्षण शुरू

    Thu Oct 29 , 2020
    संत नगर। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा रूबीकॉन स्किल डेवेलपमेंट प्राईवेट लिमिटेड, पुणे के संयुक्त तत्त्वाधान एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी बारक्ले लंदन के सहयोग से 28 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक कनेक्ट विथ वर्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved