img-fluid

शीयरवॉल तकनीक से आठ बहुमंजिला इमारतों का निर्माण, अभी जर्जर मकानों में रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी

August 06, 2021

  • 472 फ्लैट पुलिस परिवारों के लिए कब से तैयार, आज आया उद्घाटन का मुहूर्त

इंदौर। जर्जर मकानों (dilapidated houses) में रह रहे पुलिसकर्मियों (policemen) के लिए 472 फ्लैट (flats) कब से बनकर तैयार पड़े हैं, लेकिन उद्घाटन (inauguration) का मुहूर्त आज आया है। 15वीं बटालियन ( 15th battalion) में आठ टॉवरों की बहुमंजिला इमारतें ( multi-storey buildings) पुलिस हाउसिंग बोर्ड ( police housing board) द्वारा तैयार की जा रही है, जिसमें से दो टॉवर तैयार हो गए और पुलिस विभाग ( police department) को सौंप भी दिए हैं, वहीं आज शाम प्रभारी और गृहमंत्री चार टॉवरों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 472 फ्लैट पुलिस परिवारों को आने वाले दिनों में आवंटित कर दिए जाएंगे। लम्बे समय से पुलिसकर्मी क्वार्टर ( policemen quarters) की कमी और जर्जर पुराने मकानों की समस्या से परेशान भी हैं। शीयरवॉल (shearwall) तकनीक से ये बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं, जिन पर लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी इसी तरह बहुमंजिला इमारतें पुलिस परिवारों के लिए तैयार की जा रही हैं। कल भोपाल (Bhopal) से डेढ़ हजार से अधिक ऐसे आवासों का वर्चुअल लोकार्पण भी गृहमंत्री ने किया।


ये लोकार्पित किए गए आवास बुरहानपुर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, छतरपुर, धार सहित अन्य जिलों में निर्मित किए गए हैं, जिन पर 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई और ये सभी आवास पुलिस हाउसिंग बोर्ड ( police housing board)  द्वारा निर्मित किए गए हैं। इंदौर में भी महेश गार्ड लाइन (Mahesh Guard Line) के पीछे 15वीं बटालियन की जमीन पर कुछ वर्ष पूर्व इन बहुमंजिला इमारतों ( multi-storey buildings) का निर्माण शुरू किया गया। आठ टॉवर यहां पर निर्मित किए जा रहे हैं। पूर्व के तैयार हो चुके दो टॉवरों के 236 फ्लैट पुलिस विभाग को दिए जा चुके हैं। अब चार टॉवरों में जो 472 फ्लैट (flats) बनकर तैयार हैं, उनका आज उद्घाटन (inauguration) शाम 5 बजे रखा गया है। इंदौर जिले के प्रभारी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) द्वारा यह उद्घाटन किया जाएगा। दरअसल, उनके पिछले दौरे के दौरान भी उद्घाटन (inauguration) के प्रयास किए गए थे, मगर समय अभाव के कारण उद्घाटन नहीं हो सका। अब आज मुहूर्त आया है, ताकि ये तैयार फ्लैट (flats) पुलिस परिवारों को जल्द आवंटित भी हो जाएंगे, जो लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, पुलिस लाइन, डीआरपी लाइन सहित अन्य जगह जो पुलिसकर्मियों के लिए आवास बने हैं, वे पुराने और जर्जर हो चुके हैं और सरकारी क्वार्टर की कमी पुलिस विभाग लम्बे समय से झेल रहा है, जिसके चलते अब इंदौर सहित सभी जिलों में इस तरह की बहुमंजिला इमारतें शीयरवॉल  (shearwall) तकनीक से बनाई जा रही हैं, जिनमें कम समय में जल्दी निर्माण हो जाता है। इंदौर में ही 3 हजार से अधिक आवासों की आवश्यकता पुलिस विभाग को है, जिसके चलते पुलिस हाउसिंग बोर्ड ( police housing board) ने 15वीं बटालियन ( 15th battalion) में ये बहुमंजिला इमारतें ( multi-storey buildings) निर्मित की हैं, जिस पर लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च हुए। कोरोना के चलते भी इन इमारतों में विलंब हुआ, क्योंकि कफ्र्यू और लॉकडाउन भी लगा रहा, जिसके बाद बचे हुए काम को पूरा किया गया और अब 472 फ्लैट आज उद्घाटित हो जाएंगे। वहीं आज और कल इंदौर जिले के प्रभारी और गृह जेल संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे आज दोपहर पहले उज्जैन जाकर महाकाल दर्शन, उसके पश्चात इंदौर पहुंचेंगे और चार बजे भाजपा कार्यालय जाकर पदाधिकारियों से मुलाकात और फिर 5 बजे पुलिस आवास गृहों का लोकार्पण 15वीं बटालियन कैम्पस में करेंगे और साढ़े 5 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अन्नोत्सव की तैयारियों की समीक्षा, साढ़े 6 बजे सत्तन जी के घर और फिर 7 बजे बड़े भैया विष्णु शुक्ला के निवास पर जाकर मुलाकात करेंगे।


Share:

जानिए क्या है Retrospective Tax? देश की साख को पहुंचाया नुकसान, सरकार करेगी खत्म

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने एक साहसिक कदम उठाते हुए रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स (Retrospective Tax) को खत्म करने का फैसला किया है. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में कराधान विधि संशोधन विधेयक 2021 पेश किया. जिसमें रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स को खत्म करने का प्रावधान किया गया है. इस विधेयक के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved