उज्जैन। सिंहस्थ के दौरान करीब 100 करोड़ की लागत से आगर रोड पर 7 मंजिला मातृ-शिशु चरक अस्पताल का भवन बनाया गया था। इतने कम समय में ही यहाँ हुए कई निर्माण टूटने लगे हैं। मुख्य द्वार की एक साईड की दीवार की टाईल्स उखड़ रही है।
मातृ-शिशु चरक अस्पताल की परिसर से लेकर भवन तक में मेंटेनेंस का काम समय पर नहीं हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। निर्माण के दो साल बाद ही चरक अस्पताल की 5वीं और 6ठी मंजिल के फर्श पर लगी टाईल्स उखडऩे लगी थी। इसके बाद परिसर में भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण कई टूट फूट हो रही है। अस्पताल के मुख्य द्वार के एक ओर बनी दीवार की लगातार टाईल्स उखड़ती जा रही है और परिसर में बने पाथवे की टाईल्स भी जगह-जगह से टू रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved