इंदौर (Indore)। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग (Banganga Railway Crossing) के बीच पश्चिम रेलवे ने देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट (दोहरीकरण प्रोजेक्ट) के तहत नए उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की शुरुआत कर दी है। नई लाइन बिछाने के लिए नाले पर नया पुल बनाया जाएगा। इंदौर शहर में रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुआ यह तीसरा बड़ा काम है। इससे पहले रेलवे एमआर-10 ब्रिज के दोनों तरफ रेल लाइन के अर्थवर्क शुरू करवा चुका है और पिछले दिनों लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन में बदलाव के काम शुरू किए गए हैं।
फिलहाल बाणगंगा नाले पर रेलवे लाइन के दो पुल पहले से बने हैं। इनमें से एक पुल इंदौर-फतेहाबाद गेज कन्वर्जन और दूसरा पुल इंदौर-उज्जैन रेल लाइन के लिए बनाया गया था। कड़छा-बरलई रेल लाइन दोहरीकरण कार्य करीब-करीब पूरा होने को है, इसलिए अब रेलवे के निर्माण विभाग का पूरा फोकस अब बरलई से लक्ष्मीबाई नगर के बीच पर है। फिलहाल दोहरी लाइन के लिए बाणगंगा नाले के एक तरफ पिलर बनाने से पहले फाउंडेशन तैयार करने के लिए पोकलेन मशीन से बड़ा गड्ढा खोदा गया है, जिसमें आने वाले दिनों में कांक्रीटिंग होगी। कार्यस्थल पर पास ही में नाला है, इसलिए ठेकेदार एजेंसी को भी मानसून सीजन के पहले सभी फाउंडेशन वर्क पूरे करना होंगे। उसके बाद पुल की स्लैब डाली जाएगी।
बारिश में नहीं हो पाते ज्यादा काम
रेलवे मई तक रेल लाइन दोहरीकरण के जितने काम कर लेगा, उतना बाद में आसानी होगी। बारिश के सीजन में खुदाई और अर्थवर्क के ज्यादा काम नहीं हो पाएंगे, क्योंकि जमीन गीली होती है और कीचड़ हो जाता है। रेलवे निर्माण विभाग उसी को ध्यान रखते हुए ठेकेदार एजेंसियों से काम करवा रहा है। बरलई-इंदौर रेल लाइन का काम दिसंबर-23 से मार्च-24 के बीच पूरा करने का लक्ष्य है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved