• img-fluid

    महालक्ष्मी नगर में दो प्लाटों का संयुक्तिकरण कर किया जा रहा निर्माण, निगम टीम ने ढहाया

  • October 15, 2022

    इंदौर। आज सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम (Municipal removal team) ने महालक्ष्मी नगर के ए-सेक्टर (Mahalaxmi Nagar A-Sector) में दो प्लाटों को  जोडक़र किए जा रहे निर्माण को ढहा दिया। कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य कर लिया गया था। इससे पहले निगम की टीमों ने संबंधितों को कार्य रोकने के निर्देश भी दिए थे।


    अवैध और नक्शे के विपरीत किए निर्माण कार्यों के मामलों में निगम की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। आज सुबह निगम का रिमूवल अमला महालक्ष्मी नगर के ए-सेक्टर के प्लाट नंबर 650 पर पहुंचा। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां दो प्लाटों का संयुक्तिकरण कर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जो गलत था। पूर्व में बिल्डिंग परमिशन विभाग द्वारा संबंधितों को नोटिस देकर निर्माण बंद करने की चेतावनी दी गई थी। निर्माण कार्य जारी रहने पर आज सुबह रिमूवल टीम के माध्यम से निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालाकि वहां प्लाट मालिक ने तमाम तर्क देकर मोहलत देने की मांग की, लेकिन निगम अधिकारियों ने जेसीबी से तोडफ़ोड़ शुरू करा दी।

    Share:

    सोमवार से होने वाली नीलामी में फिर मिल सकेगा 0001 नंबर

    Sat Oct 15 , 2022
    पहली बार लगातार दो नीलामी में मिलेंगे दो नई सीरिज के नंबर परिवहन विभाग ने कल नीलामी खत्म होने के बाद नई सीरिज एमपी 09 जेडई के वीआईपी नंबरों को भी किया अपलोड इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में गुरुवार को एमपी-09-जेडडी सीरिज का 0001 नंबर 5.49 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved