• img-fluid

    नाले पर निर्माण और दुकानों के विस्थापन मामले ने तूल पकड़ा, आज फिर होगी बैठक

  • September 06, 2020

    भोपाल। स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी कमेटी की बैठक में दशहरा मैदान के सामने नाले पर सरकारी मकानों के निर्माण और जवाहर चौक की दुकानों के निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया। पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक पीसी शर्मा ने बैठक में कहा कि जवाहर चौक की दुकानों की शिफ्टिंग के लिए चिह्नित स्थान पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है। अब इस सम्बन्ध में आज फिर बैठक आयोजित की गई है।
    बीते दिनों संभागायुक्त कवींद्र कियावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद प्रज्ञा सिंह, विधायक कृष्णा गौर और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में शर्मा ने कहा कि गुरुद्वारे के पीछे के खाली हो चुके सरकारी मकानों को तोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग का इंतजार करने की बजाय स्मार्ट सिटी कंपनी अपने स्तर पर इन्हें ध्वस्त कर दे, ताकि दुकानों की शिफ्टिंग जल्दी हो जाए। शर्मा ने नाले पर हो रहे निर्माण को रोकने को कहा। इसके अलावा डिपो चौराहा से रंगमहल चौराहा तक सड़क को 45 मीटर की बजाय 30 मीटर ही रखा जाए ताकि एमएलए क्वार्टर्स और दुकानों को तोडऩे की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का काम भौतिक सत्यापन के बिना शुरू करने पर भी ऐतराज जताया। संभागायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। एक तरफ दशहरा मैदान व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा ने शर्मा का आभार जताया और दूसरी ओर बैठक में जवाहर चौक के व्यापारियों और रहवासियों को नहीं बुलाने पर रहवासी व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष राकेश जैन ने आपत्ति जताई। जैन ने इस मामले पर कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र भी लिखा है। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि 6 सितंबर को फिर बैठक बुलाई जाएगी। इसमें सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

    धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग के लिए एक जैसी नीति बने
    बैठक में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुलेवर्ड स्ट्रीट सहित स्मार्ट सिटी की सड़कों के लिए कुछ धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग का मुद्दा उठाया। उनकी आपत्ति पर कियावत ने कहा कि हर सड़क का ले आउट बदलना संभव नहीं होता। धार्मिक स्थलों के लिए हमें एक जैसी नीति बनाना होगी। सांसद ने जोर देकर कहा फिर नीति एक जैसी ही रहना चाहिए।

    Share:

    बच्चों ने ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शित कर किया शिक्षकों का सम्मान

    Sun Sep 6 , 2020
    संत नगर। उपनगर में शनिवार को शिक्षक दिवस कुछ स्कूलों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए मनाया तथा कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें बच्चों ने अपनी चित्रकला के जरिए शिक्षक की महिमा व उनके उच्च सम्मान को प्रदर्शित किया। दीपमाला पगरानी संस्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved