जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने दल बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने छोटी लाईन, गोरखपुर एवं सदर क्षेत्र का भ्रमण कर अस्थाई अतिक्रमण, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का जायज़ा लिया और शीघ्र ही इसे निराकृत कर क्षेत्रीय नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद अस्थाई अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्षेत्रवार योजना बनाकर उसे क्रियान्वयित किया जायेगा। उन्होंने कब्जेधारियों को स्वत: अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की नसीहत देकर कहा कि वे स्वयं ही अपने अतिक्रमणों को हटा लें अन्यथा प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्थाई अतिक्रमण हटायें और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि समान दृष्टि रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। निगमायुक्त ने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण एवं यातायात की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में योजना बनाकर पहले कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शहर के अधोसंरचनात्मक समस्याओं से ग्रसित क्षेत्रों को चिन्हांकित कर निराकरण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एडीशनल एसपी ट्रॉफिक प्रदीप शेंडे सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved