• img-fluid

    लगातार तनाव बन स‍कता है डिप्रेशन का कारण, इन औषधि‍ दवा की मदद से राहत पाएं

  • July 15, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) ।  मेंटल हेल्थ को भले ही लोग इग्नोर करते हैं लेकिन सालों पहले ही इस समस्या के लिए कई सारी हर्ब्स और औषधियां मौजूद थी। जिनकी मदद से दिमाग को रिलैक्स करने की कोशिश की जाती थी। डिप्रेशन (Depression), स्ट्रेस(stress), एंजायटी,(enjty) आजकल यंग((young) जनरेशन में ही नहीं बल्कि बच्चों और बूढ़ों में भी दिखने लगी है। जिसका समय पर इलाज जरूरी है। फिजिकल एक्सरसाइज और दवाओं के अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि ये हर्ब्स हैप्पी हार्मोंस का प्रोडक्शन करने में मदद करते हैं। जिससे दिमाग अलग-अलग सिचुएशन को हैंडिल कर पाता है। ये हर्ब्स नेचुरल एंटी डिप्रेशन हर्ब्स हैं जिन्हें एक्सपर्ट भी डिप्रेशन में राहत,(relief) पहुंचाने के लिए भरोसा करते हैं।

    लैवेंडर
    लैवेंडर की फ्रेगरेंस काफी सूदिंग इफेक्ट देती है और दिमाग को शांत करती है। इसकी खास महक के साथ ही लैवेंडर में एंटी डिप्रेशन प्रॉपर्टीज भी होती है। जिसकी वजह से ये दिमाग के अशांत होने पर उसे शांत कर अच्छी नींद आने में मदद करती है। अगर स्ट्रेस और एंजायटी की वजह से नींद नहीं आ रही तो लैवेंडर चाय काफी रिलैक्स करती है।


    कैमोमाइल टी
    हर्बल टी में कैमोमाइल टी काफी फेमस है। जिसे कई सारी बीमारियों के लिए फायदेमंद बताया जाता है। लेकिन कैमोमाइल टी का इस्तेमाल सदियों से इनसोमनिया और एंजायटी के लिए किया जाता आ रहा है। कैमोमाइल ग्रीन टी नर्व सिस्टम को शांत करती है और अच्छी नींद लाने में मदद करती है।
    अश्वगंधा
    अश्वगंधा एक इंडियन हर्ब है और इसे स्ट्रेस दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये कार्टिसोल हार्मोंस के लेवल को बैलेंस करता है जिससे स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है। अश्वगंधा पाउडर को पानी, जूस या फिर चाय में डालकर आसानी से पिया जा सकता है।

    ब्राह्मी

    ब्राह्मी दिमाग को सरल तरीके से फंक्शन करने में मदद करता है। अगर ब्राह्मी का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाए तो ये दिमाग को हर सिचुएशन में शांत बनाए रखने और निपटने में मदद करता है।

     

    पिपरमिंट

    पिपरमिंट में कूलिंग इफेक्ट होता है और मेंथॉल होता है। जो नर्व्स को शांत करने और नींद लाने में हेल्प करता है। पिपरमिंट टी को डेली डाइट में लेने से अनिद्रा की समस्या ठीक होती है।

    Share:

    UAE पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर मोदी का भव्य स्वागत, तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (15 जुलाई) को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात यूएई पहुंचे. जहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के यूएई की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए. अबू धाबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved