• img-fluid

    हड्डी के कैंसर का संकेत है लगातार पीठ दर्द, ये 3 लक्षण दिखते ही हो जाएं अलर्ट

  • September 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पीठ दर्द (back pain)काफी काम प्रॉब्लम (Problem)है जो कई मामलों में कैंसर का संकेत (sign of cancer)भी हो सकता है. डॉक्टर (Doctor)ने कुछ ऐसे संकेत बताए हैं जो हड्डी के कैंसर का संकेत दे सकते हैं.

     


    हड्डी का कैंसर एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो हड्डियों में शुरू होता है. यह कम देखने मिलता है लेकिन सभी कैंसर की ही तरह इसका भी जल्दी पता लगाना जरूरी है. हड्डियों में लगातार दर्द, सूजन, मामूली चोट से फ्रैक्चर होना और जोड़ में दर्द रहना हड्डी के कैंसर के सबसे आम लक्षण हैं. पल मॉल मेडिकल के मेडिकल डायरेक्टर और जनरल फिजिशियन डॉ. चुन टैंग का कहना है, ‘पीठ दर्द और विशेषकर निचले हिस्से में दर्द भी हड्डियों के कैंसर का बहुत आम लक्षण है. अगर दर्द लगातार बना रहता है या अन्य संबंधित कारकों से जुड़ा है तो अपने डॉक्टर से संपर्कत करना चाहिए.’

    डॉ. टैंग ने पीठ दर्द के मरीज में दिखने वाले तीन ऐसे संकेत बताए हैं जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं. यदि आपको पीठ दर्द लगातार बना हुआ है, दवा काम नहीं कर रही है और आपको ये संकेत नजर आते हैं तो आपको तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

    रीढ़ की हड्डी में दर्द

    डॉ. टैंग का कहना है, ‘अगर किसी को हड्डी का कैंसर है और उसे कमर दर्द हो रहा है तो वह दर्द रीढ़ की हड्डी के पास में किसी विशिष्ट स्थान पर होगा या फिर कोई आसपास के एरिया में ही होगा. यह दर्द काफी तेज हो सकता है और लगातार रहने से आपके रोजाना के काम बाधित हो सकते हैं.’

    रात में दर्द होना

    डॉ. टैंग का कहना है, ‘हड्डी के कैंसर का दर्द रात में या फिर फिजिकल एक्टिविटी कम होने पर अधिक परेशान करता है. यदि आप देखते हैं कि आपकी पीठ का दर्द रात में तेज हो रहा है और आपको कोई चोट भी नहीं लगी है तो यह चिंका का विषय हो सकता है.’

    गांठ बनना

    डॉ. टैंग का कहना है कि दर्द के अलावा किसी को हड्डी में सूजन या दर्द के पास अगर किसी को कोई गांठ दिखाई दे रही है तो वह भी हड्डी में ट्यूमर के संकेत हो सकता है. यदि आपके परिवार में किसी को कैंसर था तो आपको अधिक खतरा हो सकता है. हड्डी का कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है. यदि आपको या आपके बच्चे को लगातार पीठ दर्द है तो डॉक्टर से परामर्श लें

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट जज ने न्याय व्यवस्था पर जताई निराशा, बोले- गरीब जेल में रह जाते, अमीरों को मिल जाती जमानत

    Wed Sep 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस संजय किशन कौल ने न्याय व्यवस्था (Judicial system) की मौजूदा स्थिति पर निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि कई गरीब (Poor) सलाखों के पीछे सिर्फ इसलिए रह जाते हैं, क्योंकि वे खर्च नहीं उठा सकते। जबकि, वकील करने में सक्षम अमीरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved