img-fluid

BJP कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले, आज बंगाल आ रहे JP Nadda

May 04, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly election result) आते ही राज्य भर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं की हत्या शुरू हो गई है। इसके अलावा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट भी हो रही है। इस तरह बर्बर घटनाओं के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को देश भर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन (Protest) की घोषणा पहले ही की है। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) मंगलवार को बंगाल आ रहे हैं।


नड्डा दोपहर 1:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि जेपी नड्डा हिंसा के शिकार हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जा सकते हैं। इसके अलावा वे राज्यपाल जगदीप धनखड़ और प्रशासन के आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के बाद राज्य भर में भाजपा के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को ही पुलिस महानिदेशक, कोलकाता पुलिस आयुक्त और गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव से रिपोर्ट तलब की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी अपनी चिंता जाहिर की थी लेकिन ममता ने कहा था कि फिलहाल प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन है। इसलिए वह बहुत कुछ नहीं कर सकतीं।

Share:

आज है शीतला अष्‍टमी व्रत, माता की ऐसे करें पूजा, बीमारियों से रहेंगे दूर

Tue May 4 , 2021
हिंदू धर्म में धार्मिक त्‍यौहारों का विशेष महत्‍व हर एक पर्व बड़े श्रद्वाभाव से मनाया जाता है । शीतलता और शक्ति की देवी मां शीतला को समर्पित शीतला अष्टमी व्रत (Sheetla Ashtami Vrat) आज यानि 4 मई 2021को मनाई जा रही है । मान्यता है कि इस दिन मांग की विधि पूर्वक (Lawfully) पूजा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved