img-fluid

लगातार 5वें दिन स्थिर कीमतें, जानिए अपने शहर का भाव

August 06, 2020

नई दिल्ली. पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार झेल रही है, ऐसे में अभी तक दुनिया भर भर में पूरी तरह से आर्थिक गतिविधियों में तेजी नहीं आई है. लिहाजा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में सुस्ती छाई हुई है. इस बीच, आज लगातार 5वें दिन डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है. आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.05, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.06, 80.11 और 78.86 रुपये है. जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 83.11 रुपये प्रति लीटर डीजल 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है.

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. इस तरह से आप अपने शहर में पट्रोल और डीजल के दामों को चेक कर सकते हैं, (एजेंसी, हि.स.)

Share:

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उछाल

Thu Aug 6 , 2020
नई दिल्ली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने आज अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170.09 अंक यानी 0.45 फीसदी ऊपर 37833.42 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved