• img-fluid

    लगातार 17वें दिन पेट्रेाल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के भाव

    October 19, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता का फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया।

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

    इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

     

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बाइडेन भारत के लिए ठीक नहीं, चीन के प्रति रखते हैं नरम रवैयाः जूनियर ट्रंप

    Mon Oct 19 , 2020
    वाशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर (Donald Trump Junior) ने राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को भारत के नजरिये से खराब विकल्प बताया है. जूनियर के अनुसार बाइडेन (Joe Biden) भारत के लिए अच्छे विकल्प नहीं है क्योंकि वे चीन के प्रति नरम रवैया रख सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved