• img-fluid

    कर्फ्यू में सब्जी बेचने जा रहे किसान को कॉन्स्टेबल ने मारी लात, Video viral

  • May 07, 2021

    रीवा । ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना (Corona) का संक्रमण फैल रहा है। वहां सख्ती बरतने के लिए पुलिस अधिकारी मैदान में उतर गए हैं। रीवा एसपी (Rewa SP) अपनी टीम के साथ लगातार उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच खेत से सब्जी तोड़कर ला रहे एक किसान (Farmer) को पुलिस ने रोक लिया। एसपी के सामने ही गाड़ी रोक कॉन्स्टेबल (Constable) ने किसान को लात मारी और बाइक से उसकी सब्जी गिरा दी।

    वहीं, दूसरे कॉन्स्टेबल ने किसान के बाइक से हवा निकाल दी। सोशल मीडिया (social media) पर इसका वीडियो वायरल (Video viral) है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। ये किसान सड़क किनारे खेतों में खेती करते हैं। लॉकडाउन की वजह से इनके सामने समस्या है कि सब्जियों के बेचे कहां। ऐसे में ये लोग चोरी-छिप सड़क किनारे या बाजारों में सब्जी बेच आते हैं। किसानों का आरोप है कि पुलिस हमें पकड़कर पीटती है।


    दरअसल, रीवा एसपी राकेश सिंह भ्रमण पर निकले थे, तभी एक किसान मोटरसाइकल से सब्जी लेकर बेचने की फिराक में जा रहा था। एसपी की गाड़ी रुकी और एक पुलिस कांस्टेबल उतरा और सब्जी विक्रेता की बाइक रोककर हवा निकाल दी। दूसरे ने आकर सब्जी के बोरे पर लात मार दी। उसके बाद पूरी सब्जी गिर गई है।

    यह घटना उस समय घटी है, जह चोरहटा थाना की गाड़ी एसपी के साथ चल रही थीं क्योंकि ये एरिया चोरहटा थाना क्षेत्र का है। पुलिस की इस हरकत से किसान आक्रोशित हैं। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका भ्रमण के दौरान सब्जी उत्पादक खेतों में पहुंचकर सब्जी खरीद रहे लोगों को दौड़ाया और सब्जी बिक्री कर रहे लोगों को पीटने के आरोप भी लगे।

    किसान ने कहा कि हमारी सब्जियां खराब हो रही हैं। हर दिन तीन से चार हजार रुपये का नुकसान है। इसकी भरपाई कैसे करेंगे। सरकार हमें पैसे दे दे तो हम सब्जियां नहीं बेचेंगे। पुलिस अभी तक तीन बार हमलोगों को पीट चुकी है। इसके साथ ही किसान ने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए हैं।

    Share:

    ब्राजील में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित डेढ़ करोड़ से पार

    Fri May 7 , 2021
    ब्रासीलिया । ब्राजील (Brazil) में 73 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों (Corona havoc) की संख्या डेढ़ करोड़ को पार गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73,380 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved