• img-fluid

    बार से निकले कॉन्स्टेबल, कार की डिग्गी खोलते ही मच गया हंगामा; जानें क्या है मामला

  • July 15, 2024

    नोएडाः नोएडा के गार्डन गैलेरिया में दो पुलिस कॉन्स्टेबल की एक गलती से हड़कंप मच गया. दोनों पहले तो बार में गए. उनके पास पिस्टल होने की वजह से एंट्री नहीं मिली. हथियार कार की डिग्गी में रखकर अंदर पहुंचे. मौज से पार्टी करके लौटे और पिस्टल निकालकर मैगजीन लगाने लगे. इसी बीच एक कॉन्सटेबल से अचानक गोली चल गई. आवाज सुनते ही लोग घबरा गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    कोतवाली सेक्टर-39 इलाके के गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में शनिवार देर रात कांस्टेबल ने फायरिंग कर दी. गाजियाबाद की इंद्रापुरम कोतवाली में धीरज कुमार और मुकुल कुमार कांस्टेबल के पद तैनात हैं. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात दोनों नोएडा के गार्डन गैलेरिया माल स्थित एक बार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने स्विफ्ट कार से आए थे. कांस्टेबल मुकुल कुमार सरकारी पिस्टल लेकर बार में पहुंचा तो, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी के दौरान पिस्टल के साथ प्रवेश करने से इन्कार कर दिया.


    दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया. इसके बाद दोनों वापस पार्किंग में खड़ी कार के पास आए और पिस्टल से मैगजीन निकालकर दोनों को अलग-अलग कार की डिग्गी में रख दिया. दोनाें दोबारा बार में पहुंचे. एंट्री मिलने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए. रात करीब 12 से एक बजे के बीच दोनों वापस लौटे तो पिस्टल में जैसे ही मैगजीन लगाई तो गोली चल गई. पार्किंग में मौजूद लाेगों में अफरा-तफरी मच गई.

    सूचना पर GIP चौकी प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने दोनों कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया और पिस्टल भी कब्जे में ले ली. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों नशे में थे. बार से बाहर आने के बाद जोश में हवाई फायरिंग की गई, जबकि पुलिस हवाई फायरिंग और शराब के नशे में होने की बात से इन्कार कर रही है. एडीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ चौकी प्रभारी की शिकायत पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. दोनों कांस्टेबल सस्पेंड कर दिये गए हैं.

    Share:

    पूर्व मंत्री छेदीराम गिरफ्तार, गाड़ी में राइफल और गोलियां भी मिली; जानें पूरा मामला

    Mon Jul 15 , 2024
    बक्सर: इस वक्त बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता छेदीराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता छेदीराम राजपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर छावनी गांव में विवादित जमीन पर अपने साथियों के साथ कब्जा दिलाने पहुंचे थे. हालांकि, इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved