• img-fluid

    देहरादून-टनकपुर साप्‍ताहिक ट्रेन को डिरेल करने की साजिश

  • October 15, 2024

    नई दिल्‍ली। एक बार फिर ट्रेन (Train) पलटाने की साजिश सामने आई है। इस बार यहां देहरादून- टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन (15019) (Dehradun- Tanakpur weekly train) को खटीमा और बनवसा के बीच पलटने की साजिश हुई है। रविवार की रात 3:20 बजे रेल ट्रैक पर आठ फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया गया, जो इंजन के पहिया में फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया। जब नीचे उतरकर देखा तो मोटा केबल पहिया में फंसा हुआ था। लोको पायलट की होशियारी से ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बच गई।



    लोको पायलट (Loco Pilot) ने रेल कंट्रोल मैसेज से सूचना दी। मैसेज मिलते ही अधिकारियों ने खलबली मच गई। इज्जतनगर से अधिकारी और सुरक्षा बल की टीम पहुंची। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को 20 मिनट के बाद टनकपुर को रवाना कराया गया। मामले की जांच के लिए बरेली,पीलीभीत आरपीएफ की टीमों के साथ-साथ खुफिया टीमें भी लगाई गई हैं।

    पिछले महीने इज्जतनगर डिवीजन के रुद्रपुर सिटी आउटर पर एक लोहे का पोल 12 फीट लंबा रखा गया था। जिसमें रामपुर जीआरपी और सिविल पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर घटना का खुलासा किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

    Share:

    पार्टी ऑफिस के लिए जमीन लेने पर नेपाल के PM की किरकिरी, अपने ही पार्टी के नेता कर रहे विरोध

    Tue Oct 15 , 2024
    डेस्क: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पार्टी का कार्यालय बनाने के लिए एक बिजनेसमैन से उपहार में ली गई जमीन शर्मिंदगी का कारण बन गई है. जहां विपक्षी दल इस मामले में ओली पर निशाना साध रहे थे, वहीं अब सत्ताधारी पार्टी के अंदर भी इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है. पार्टी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved