नई दिल्ली । भारत (India)ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को सिख अलगाववादी (Sikh separatists)हरदीप सिंह निज्जर की हत्या(Murder of Hardeep Singh Nijjar) की कथित साजिश (Alleged conspiracy)के बारे में जानकारी होने का दावा करने वाली कनाडाई मीडिया की खबर को बुधवार को ‘बदनाम करने वाला अभियान’ करार देते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुए हैं, जब दोनों देशों के रिश्ते निज्जर की हत्या को लेकर तल्ख हैं।
एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दी गई इस खबर का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ‘हास्यास्पद बयानों’ को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आम तौर पर मीडिया की खबर पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर किसी अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को खारिज किया जाना चाहिए।’
इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान से फर्क नही पड़ता
उन्होंने कहा, ‘इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।’ वह कनाडाई अबखार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। खबर में अखबार ने एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला दिया है। खबर में दावा किया गया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री को भी इस साजिश की जानकारी थी।
भारत इस मामले में कनाडा के आरोप को खारिज कर दिया
निज्जर की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। भारत इस मामले में कनाडा द्वारा लगाये गए सभी आरोपों को खारिज कर चुका है। खुद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो निज्जर हत्याकांड के तार भारत से जुड़े होने की आशंका जता चुके हैं। हाल ही में कनाडा ने जांच में भारतीय उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा समेत कई अधिकारियों का नाम शामिल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved