• img-fluid

    दिल्लीवालों के खिलाफ साजिश, हिमाचल के पानी पर हरियाणा का पहरा; आतिशी का आरोप

  • June 08, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । दिल्ली सरकार (Delhi Government)की जल मंत्री आतिशी(Water Minister Atishi) ने कहा कि हिमाचल (Himachal)से आने वाले पानी पर भी हरियाणा(Haryana) का पहरा है। अगर हरियाणा सरकार (haryana government)दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ती है तो हिमाचल से आने वाले पानी से भी जलापूर्ति के लिए पूरा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार दिल्लीवालों के खिलाफ साजिश कर रही है। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में पानी की व्यवस्था करने के लिए रोज सुनवाई कर रहा है। आगामी सोमवार को फिर सुनवाई हो रही है, दूसरी तरफ हरियाणा सरकार पानी रोककर जल संकट बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई में हम सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार द्वारा पानी रोकने का मुद्दा रखेंगे।


    मांग पूरी करने के लिए भूजल का प्रयोग बढ़ाया

    दिल्ली सरकार ने पानी की मांग पूरी करने के लिए लोगों से सीमित मात्रा में प्रयोग करने और बचाने की अपील की है। इसके साथ ही मांग के बराबर आपूर्ति करने के लिए दिल्ली में लगाए गए ट्यूबवेल को चलाने का समय लगभग दोगुना कर दिया है। पहले 4 से 6 घंटे ही ट्यूबवेल का प्रयोग होता था, अब उसे 8 से 10 घंटे तक चलाया जा रहा है। दिल्ली में कुल पानी की मांग में सिर्फ 13.5 फीसदी अन्य स्रोतों से पूरा किया जाता है, बाकी यमुना नदी पर निर्भर है।

    संयंत्रों से आपूर्ति कम हो जाएगी

    जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली अपनी पानी की मांग को पूरा करने के लिए के लिए यमुना नदी पर निर्भर है। यमुना नदी में वही पानी आता है, जो हरियाणा से छोड़ा जाता है। यमुना में आने वाला पानी वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में बने जल संयंत्रों को मिलता है। जब पीछे से यमुना में पानी रोक दिया जाएगा तो जलशोधन संयंत्रों से आपूर्ति कम हो जाएगी। दिल्ली में पानी की मांग पूरा करने के लिए जलशोधन संयंत्रों से कुल 946 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है।

    सर्वदलीय बैठक बुलाए भाजपा

    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि जल मंत्री आतिशी पानी के संकट पर जनता को गुमराह कर रही हैं। यह समझ से परे है कि वो अपनी नाकामी के लिए हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही हैं। दिल्ली में पानी की समस्या की असल वजह वजीराबाद, सोनिया विहार, ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जल स्टोरेज तालाबों में भरी गाद है। पानी की लाइनों में लीकेज के चलते पानी की बर्बादी हो रही है। शुद्ध जल का 53 फीसदी हिस्सा चोरी या लीकेज होता है। इसलिए जिल मंत्री को अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

    Share:

    एनडीए की जीत पर एलन मस्क ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- अब मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

    Sat Jun 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में एनडीए (NDA) की जीत के बाद टेस्ला कंपनी के मालिक और मशहूर उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है। मस्क ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved