• img-fluid

    अमेरिकी बैंकिंग संकट में फंसे भारतीय स्टार्टअप की मदद पर विचार : राज्य मंत्री चंद्रशेखर

  • March 15, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) संकट (Silicon Valley Bank (SVB) crisis) से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप प्रतिनिधियों (Influenced Indian Startup Representatives) से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार उन्हें एसवीबी से उत्पन्न आर्थिक संकट से बचाने के तरीकों पर काम कर रही है।


    राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को यहां एसवीबी संकट के मद्देनजर 400 भारतीय स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों से यहां मुलाकात की। चंद्रशेखर ने उन्हें संभावित समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आईटी मंत्रालय सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप की समस्याओं पर वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा करेगा जिससे उन्हें इस संकट से निकलने में मदद की जा सके।

    उन्होंने कहा कि मैं एक परामर्श सूची तैयार कर उसे आपकी तरफ से वित्त मंत्री को देकर इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने वाला हूं। चंद्रशेखर ने स्टार्टअप प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्हें भारतीय बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के लिए कहा, जो ‘बहुत मजबूत’ हैं। हालांकि, अमेरिका सरकार ने जमाकर्ताओं को पूरा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया है, लेकिन कोई समय-सीमा तय नहीं की है। ऐसे में प्रभावित कंपनियों में नकदी संकट आएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पीपी सर के नाम से पत्रकारिता क्षेत्र में दिया जाएगा पुरस्कारः सीएम शिवराज

    Wed Mar 15 , 2023
    – निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे पुष्पेन्द्र पाल सिंह : मुख्यमंत्री चौहान भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि स्व. पुष्पेन्द्र पाल सिंह (Pushpendra Pal Singh) निष्काम कर्मयोगी (selfless worker) और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री चौहान ने उनके नाम से पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार (Journalism Award) देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved