नई दिल्ली । रेल मंत्रालय ने कहा कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक मांग वाले मार्गों पर राज्यों की सहमति से और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है।
रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए अहमदाबाद, वडोदरा और रत्नागिरी, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों के बीच पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के साथ अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई थी। जबकि, मध्य रेलवे ने गणपति उत्सव के लिए कोंकण क्षेत्र की ओर 162 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई थी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इस साल मार्च में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद मार्च से यात्री ट्रेनों का संचालन रोक कर दिया था। ऐसे में मई से विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया। फिलहाल 230 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved