इंदौर। कल सरवटे टू गंगवाल रोड में बाधक दरगाह को हटाने के बाद अब शेष दस और धर्मस्थलों को शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई जल्द पूरी होगी। इसके लिए कुछ मंदिरों के प्रमुखों के साथ निगम अफसरों की बैठक हुई थी। कुछ जगह लोगों ने खुद ही धर्मस्थल के हिस्से हटाने की बात कही है।
सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए कई हिस्सों में अभी भी काम बाकी है। वहीं जिन मार्गों पर सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां अब धर्मस्थलों की बाधाएं हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा बाधाएं दरगाह चौराहे से लेकर गंगवाल बस स्टैंड के बीच हैं, जहां सडक़ के दोनों ओर कई मंदिर और अन्य धर्मस्थल हैं। इससे पहले बियाबानी में एक धर्मस्थल की दीवार पहले ही रहवासियों और समाजजनों की मौजूदगी में हटा ली गई थी। अब शेष बचे बाधक धर्मस्थलों को लेकर दो दिनों से निगम अफसर बैठकें ले रहे हैं और जल्द ही अन्य धर्मस्थल भी शिफ्ट किए जाएंगे। वहीं कई बाधक मंदिरों से जुड़े प्रमुख लोगों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटाने की बात भी कही है, ताकि सडक़ के लिए राह आसान हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved