• img-fluid

    शहर में कई और धर्मस्थलों की शिफ्टिंग को लेकर बनी सहमति

  • August 09, 2024

    • मच्छी बाजार से लेकर गंगवाल के बीच धर्मस्थलों की शिफ्टिंग इसी सप्ताह होगी

    इंदौर। कल सरवटे टू गंगवाल रोड में बाधक दरगाह को हटाने के बाद अब शेष दस और धर्मस्थलों को शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई जल्द पूरी होगी। इसके लिए कुछ मंदिरों के प्रमुखों के साथ निगम अफसरों की बैठक हुई थी। कुछ जगह लोगों ने खुद ही धर्मस्थल के हिस्से हटाने की बात कही है।


    सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए कई हिस्सों में अभी भी काम बाकी है। वहीं जिन मार्गों पर सडक़ निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां अब धर्मस्थलों की बाधाएं हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा बाधाएं दरगाह चौराहे से लेकर गंगवाल बस स्टैंड के बीच हैं, जहां सडक़ के दोनों ओर कई मंदिर और अन्य धर्मस्थल हैं। इससे पहले बियाबानी में एक धर्मस्थल की दीवार पहले ही रहवासियों और समाजजनों की मौजूदगी में हटा ली गई थी। अब शेष बचे बाधक धर्मस्थलों को लेकर दो दिनों से निगम अफसर बैठकें ले रहे हैं और जल्द ही अन्य धर्मस्थल भी शिफ्ट किए जाएंगे। वहीं कई बाधक मंदिरों से जुड़े प्रमुख लोगों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटाने की बात भी कही है, ताकि सडक़ के लिए राह आसान हो सके।

    Share:

    ‘शैतानी रस्में’ शो में मालिक का किरदार निभा रहे सिद्धांत इस्सर, आर. माधवन की फिल्म ‘शैतान’ से ली प्रेरणा !

    Fri Aug 9 , 2024
    मनोरंजन की दुनिया में अच्छे और बुरे किरदारों को सही ढंग से निभाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस बात को मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता पुनीत इस्सर ने अपने किरदारों के जरिए बखूबी साबित किया है वहीं अब उनके बेटे सिद्धांत इस्सर भी ‘शैतानी रस्में’ शो में शैतान मालिक का किरदार निभाते हुए दर्शकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved