लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में (In India Alliance) सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है (Consensus reached on Seat Sharing) । कांग्रेस (Congress) यूपी में (In UP) 11 सीटों पर (On 11 Seats) चुनाव लड़ेगी (Will Contest) । समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर दी।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में ही यह तय कर दिया गया था कि हमारा उद्देश्य देश के संविधान को और आम आदमी के अधिकारों को बचाना है। गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी सीट वार चर्चा कर रही है। अभी 11 सीटों की स्थिति साफ हुई है आगे अन्य सीटों पर भी तय होगी। इससे पहले सपा जयंत चौधरी की पार्टी रालोद के साथ सात सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 67 पर लड़कर सिर्फ दो सीट जीती। सपा 75 में पांच और बसपा 80 पर लड़ी और एक भी सीट नहीं जीत पाई। 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन था। कांग्रेस 67 पर लड़ी और सिर्फ रायबरेली जीत पाई। सपा 37 पर लड़ी और पांच जीती, जबकि, बसपा 38 पर लड़ी और 10 जीती। रामपुर और आजमगढ़ हारने के बाद सपा के सिर्फ तीन सांसद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved