img-fluid

सर्वदलीय बैठक में बनी सहमति, संसद में हंगामे पर लगेगा ब्रेक! 13-14 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा

December 02, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सोमवार (2 दिसंबर 2024) को कई राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं से मुलाकात की. इस सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के उपायों पर चर्चा की गई. उन्होंने सभी सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने की अपील की. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने 3 दिसंबर से लोकसभा की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने पर सहमति जताई है. 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान सदन में संविधान के महत्व और उसके कई पहलुओं पर गहन चर्चा की जाएगी. वहीं, 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर चर्चा आयोजित होगी.


इस बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. बैठक में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव भी उपस्थित थे. इसके अलावा के. राधाकृष्णन (CPI(M)), अरविंद सावंत (शिव सेना-UBT), अभय कुशवाहा (RJD), दिलेश्वर कामैत (JD(U)), सुप्रिया सुले (NCP), टी.आर. बालू (DMK), गौरव गोगोई (कांग्रेस), और लवी कृष्ण देव रायलु (YSR कांग्रेस) भी बैठक में शामिल हुए.

किरण रिजिजू ने कहा कि संविधान पर विशेष चर्चा लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को होगी, जबकि राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा आयोजित की जाएगी. बैठक में उपस्थित कई विपक्षी नेताओं ने मंगलवार (3 दिसंबर 2024) से संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने के संकेत दिए. दोनों सदनों में संविधान के महत्व और प्रासंगिकता पर गहन चर्चा की तैयारियां चल रही हैं और इस खास अवसर पर सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच संवाद भी हो सकता है, जिससे यह चर्चा ऐतिहासिक बन सकती है.

Share:

MP: 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, जीतू पटवारी ने किया ऐलान

Mon Dec 2 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) द्वारा 16 दिसंबर को विधानसभा (Assembly) का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने कहा है कि ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे और डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved