• img-fluid

    नेता प्रतिपक्ष के लिए नहीं बन पा रही कांग्रेस में सहमति

  • July 24, 2022

    पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ हुई बैठक भी निकली बेनतीजा, चिंटू का नाम सबसे ऊपर, लेकिन दीपू यादव और शेख अलीम अपनी-अपनी पत्नी के लिए कर रहे लॉबिंग
    इंदौर।  नगर निगम नेता प्रतिपक्ष (Municipal Corporation Leader of the Opposition) बनने के लिए कांग्रेस (Congress) के तीन नेताओं में घमासान शुरू हो गया है। अभी तक कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) पद पर किसी पार्षद (Councilor) को दूसरी बार नहीं उतारा है, इसलिए चिंटू चौकसे (Chintu Choukse) के नाम पर पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं शेख अलीम (Sheikh Aleem) भी अपनी पत्नी फौजिया (Fauzia) के लिए फिर से दावा कर रहे हैं तो दीपू यादव भी इस बार अपनी पत्नी के लिए कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और अरुण यादव से मिल आए हैं।


    कल पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने तीनों दावेदारों को गीता भवन स्थित विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) के ऑफिस बुलाया और तीनों से बात की। शहर में चुनाव प्रचार में नदारद रहे वर्मा अब नेता प्रतिपक्ष बनाने में अपनी भूमिका बनाना चाहते हैं। पहले तो उन्होंने तीनों से एक साथ, फिर अलग-अलग बात की। वर्मा ने तीनों से कहा कि आपस में बैठकर बात कर लो और एक नाम पर सहमति बना लो, लेकिन उनमें सहमति नहीं बन पाई। हालांकि प्रदेश कांग्रेस संगठन ने शुजालपुर के महेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया है, जो नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर पार्षदों से भी बात करेंगे। हालांकि अभी चिंटू चौकसे का नाम ही प्रतिपक्ष के दावेदार के रूप में सामने आ रहा है। जिस तरह से दो नंबर में चिंटू चौकसे ने अपना प्रभाव दिखाया है, उससे कांग्रेस में भी जान आ गई है और कांग्रेसी भी चाह रहे हैं कि निगम में नेता प्रतिपक्ष ऐसा ही बने, जो विपक्ष को साथ लेकर चल सके। वैसे नेता प्रतिपक्ष को मात्र 19 पार्षदों के साथ ही निगम में अपना जोरदार प्रदर्शन करना है।


    अभी तक रिपीट नहीं हुआ नेता प्रतिपक्ष
    कैलाश विजयवर्गीय जब महापौर थे तब छोटू शुक्ला नेता प्रतिपक्ष रहे थे। इसके बाद उमाशशि शर्मा के समय ढाई-ढाई साल के लिए सुरेश मिंडा और छोटे यादव रहे। वहीं कृष्णमुरारी मोघे के कार्यकाल में अभय वर्मा नेता प्रतिपक्ष बने रहे और मालिनी गौड़ के कार्यकाल में फौजिया शेख अलीम रहीं। अगर भाजपा के चार कार्यकाल देखे जाएं तो किसी भी नेता प्रतिपक्ष को अभी तक रिपीट नहीं किया गया है, इसलिए फौजिया के लिए अवसर कम बन रहे हैं। मुकाबला वैसे चिंटू और दीपू की पत्नी विनीतिका में रहेगा। दोनों में से कौन बाजी मारेगा, इसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है।

    Share:

    एक जैसे रंगों में नजर आने लगीं राजबाड़ा की इमारतें

    Sun Jul 24 , 2022
    अमृतसर के मार्केट की तर्ज पर शुरू हुआ काम, एक जैसे साइन बोर्ड भी लगेंगे इंदौर। अमृतसर (Amritsar)  व जयपुर (jaipur) के मार्केटों (markets) के समान राजबाड़ा(Rajwada) और एमजी रोड (MG road) का इलाका आने वाले दिनों में नजर आने लगेगा। यहां इमारतों (buildings) का एक जैसा कलर किया जा रहा है और साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved