उज्जैन। टारगेट पूरा करने की चक्कर में इन दिनों बिजली कंपनी एक अजीब तरीका अपना रही हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता परेशान हैं। पहले दो माह का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जाता था, लेकिन अब चालू माह में बिल भुगतान की तिथि के दूसरे दिन ही उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा हैं।
यदि आपके यहाँ स्मार्ट मीटर लगा हैं और आपने करंट माह का बिल नहीं भरा हैं तो आपकी बिजली कट सकती हैं। बिजली कनेक्शन दोबारा जुड़वाने पर आपको 340 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज भरना पड़ेगा। रिमोट डिस्कनेक्ट सिस्टम से बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। यह स्थिति हर जोन में बनी हुई हैं। उल्लेखनीय यह है कि जिन उपभोक्ता के यहाँ स्मार्ट मीटर लगे हैं। उनके यहाँ हर दिन कितनी बिजली की खपत हो रही है, उस पर किस माह का बिजली बिल बकाया है और कितनी राशि बकाया है, यह स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली कंपनी के इंदौर स्थित मुख्यालय में पता चल जाता है। पहले जिन उपभोक्ताओं का पाँच-छह माह का बिजली बिल बकाया होता था तो बिजली कंपनी लाइट काटती थी, लेकिन अब चालू माह का भुगतान नहीं होने पर भी बिजली कनेक्शन काटा जा रहा हैं। ऐसा उन उपभोक्ताओं के साथ भी किया जा रहा हैं। जिनके यहाँ माह में 500 से 600 रुपए की बिजली खपत होती हैं और दोबारा बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए उन्हें 340 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज भरना पड़ता रहा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved