• img-fluid

    बिल भुगतान की आखिरी तारीख के दूसरे ही दिन काट रहे कनेक्शन

  • March 04, 2024

    • टारगेट पूरा करने की चक्कर में बिजली कंपनी अपना रही अजीब तरीका, उपभोक्ता परेशान
    • कनेक्शन काटने का चार्ज भी जोड़ा जा रहा बिल में

    उज्जैन। टारगेट पूरा करने की चक्कर में इन दिनों बिजली कंपनी एक अजीब तरीका अपना रही हैं। ऐसे में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता परेशान हैं। पहले दो माह का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा जाता था, लेकिन अब चालू माह में बिल भुगतान की तिथि के दूसरे दिन ही उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा हैं।


    यदि आपके यहाँ स्मार्ट मीटर लगा हैं और आपने करंट माह का बिल नहीं भरा हैं तो आपकी बिजली कट सकती हैं। बिजली कनेक्शन दोबारा जुड़वाने पर आपको 340 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज भरना पड़ेगा। रिमोट डिस्कनेक्ट सिस्टम से बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। यह स्थिति हर जोन में बनी हुई हैं। उल्लेखनीय यह है कि जिन उपभोक्ता के यहाँ स्मार्ट मीटर लगे हैं। उनके यहाँ हर दिन कितनी बिजली की खपत हो रही है, उस पर किस माह का बिजली बिल बकाया है और कितनी राशि बकाया है, यह स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली कंपनी के इंदौर स्थित मुख्यालय में पता चल जाता है। पहले जिन उपभोक्ताओं का पाँच-छह माह का बिजली बिल बकाया होता था तो बिजली कंपनी लाइट काटती थी, लेकिन अब चालू माह का भुगतान नहीं होने पर भी बिजली कनेक्शन काटा जा रहा हैं। ऐसा उन उपभोक्ताओं के साथ भी किया जा रहा हैं। जिनके यहाँ माह में 500 से 600 रुपए की बिजली खपत होती हैं और दोबारा बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए उन्हें 340 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज भरना पड़ता रहा हैं।

    Share:

    वो माफीवीर नहीं थे… सावरकर को रणदीप हुड्डा ने बताया हिम्मतवाला

    Mon Mar 4 , 2024
    डेस्क: रणदीप हुड्डा विनायक दामोदार सावरकर पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका नाम ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ है. सोमवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था, जिसमें रणदीप हुड्डा ने सावरकर को लेकर कई दावे किए. सावरकर के माफी विवाद और उन्हें माफीवीर कहे जाने पर रणदीप हुड्डा ने अपनी बात रखी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved