img-fluid

कॉलेज के छात्रों को स्टार्टअप कॉन्क्लेव से जोड़ें

May 10, 2022

  • मुख्यमंत्री ने म.प्र. स्टार्टअप नीति की लॉचिंग की तैयारियों की समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के लाँचिंग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा,चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को वर्चुअली जोड़कर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों द्वारा स्टार्टअप नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश के स्टार्टअप्स पर अधिकाधिक सफलता की कहानियां जारी हों। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास पर मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति की लाँचिंग के अंतर्गत 13 मई को इंदौर में आयोजित उद्यमियों के सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।


बैठक में केंन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इंदौर को स्टार्टअप हब बनाने के लिए उपयुक्त चयन किया गया है। प्रदेश में निवेशकों के लिए अनेक संभावनाएं मौजूद हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र से संबंधित देश के ख्यातिप्राप्त व्यक्ति स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में शामिल होंगे।

Share:

राजधानी में भी 'महल' बनेगा पॉवर सेंटर

Tue May 10 , 2022
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भोपाल के सरकारी बंगले में किया प्रवेश भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आखिरकार राजधानी भोपाल में सरकारी आवास में गृह प्रवेश कर ही लिया है। श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास में प्रवेश से पहले सिंधिया ने परिवार के साथ पूजा-पाठ किया। पूजा गृह प्रवेश कराने के लिए बाकायदा ग्वालियर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved