भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के लाँचिंग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा,चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को वर्चुअली जोड़कर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों द्वारा स्टार्टअप नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश के स्टार्टअप्स पर अधिकाधिक सफलता की कहानियां जारी हों। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास पर मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति की लाँचिंग के अंतर्गत 13 मई को इंदौर में आयोजित उद्यमियों के सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में केंन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इंदौर को स्टार्टअप हब बनाने के लिए उपयुक्त चयन किया गया है। प्रदेश में निवेशकों के लिए अनेक संभावनाएं मौजूद हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र से संबंधित देश के ख्यातिप्राप्त व्यक्ति स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved