डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध और गुरु ग्रह बेहद शुभ ग्रह की गिनती में आते हैं. यदि इन दोनों ग्रह की युति हो जाए तो जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. मार्च के आखिरी सप्ताह में बुध और गुरु दोनों ग्रहों की युति होने जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये दोनों ग्रह एक साथ रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जहां गुरु ग्रह को ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है, वहीं बुध को तर्क और गणित का कारक ग्रह माना गया है. इन दोनों की रेवती नक्षत्र में युति से 5 राशि के जातकों को भरपूर लाभ मिलने वाला है.
मेष राशि के जातक : जिन जातकों की राशि मेष है उनके लिए बुध और गुरु की युति बेहद लाभकारी मानी जा रही है. इस यूति से आपको पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. आय के नए स्रोत बनने के योग हैं. भाई-बहनों का सहयोग मिल सकता है.
मिथुन राशि के जातक : जिन जातकों की राशि मिथुन है. उनके लिए बुध और गुरु की युति शुभ फलदाई मानी जा रही है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं बॉस उनकी मेहनत से खुश होंगे. करियर में तरक्की मिलेगी, इस दौरान आप जमीन, प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए सर्वोत्तम समय माना जा रहा है.
वृश्चिक राशि के जातक : जिन जातकों की राशि वृश्चिक है उनके लिए बुध और गुरु की युति आर्थिक स्थिति सुधारने वाली मानी जा रही है. आय के नए स्रोत बनने वाले हैं. जो लोग कला से जुड़े हैं उनके लिए यह समय बेहद शुभ और लाभकारी माना जा रहा है.
धनु राशि के जातक : जिन जातकों की राशि धनु है उनके लिए बुध और गुरु की युति बेहद लाभकारी मानी जा रही है. आपकी नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. यह बदलाव आपको करियर में बहुत ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. इस दौरान यदि आप जमीन या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है.
कुंभ राशि के जातक : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों की राशि कुंभ है उनके लिए बुध और गुरु की युति शुभ होने वाली है. जो लोग पेशे से शिक्षक है उनके लिए ये समय लाभकारी माना जा रहा है. आपकी वाणी में मजबूती आएगी जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग को बहुत लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved