पटना. बीते दिनों हरियाणा (Haryana) में हुए चुनाव (Election) के बाद बीजेपी (BJP) ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर सिमट गई. मतगणना के बाद से ही कांग्रेस लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर सवाल उठा रही है. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने युवराज (Yuvraj) को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है, लेकिन वो लॉन्च नहीं होता.
कांग्रेस ने की ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस जरिए ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, “कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है, लेकिन वो लॉन्च नहीं होता. हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया, लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, “कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता… हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है।…
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर निशाना
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि हरियाणा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी के झुके कंधों को हल्का करने के लिए अब हार का ठीकरा हुड्डा पर फोड़ा जा रहा है. राहुल गांधी को हिम्मत दिखानी चाहिए और अगला चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए. वहीं हरियाणा में कांग्रेस की हार पर उन्होंने ये भी कहा था कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुमलेबाजी और अहंकार की हार है. जब कांग्रेस जीतती है तो राहुल गांधी की जीत होती है और जब हारती है तो पार्टी ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देती है. देश की जनता जुमलेबाजी नहीं चाहती.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved