भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के प्रसाद को जूठा करने के कांग्रेस (Congress) के आरोपों के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी (BJP) के नेता इस पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप मढ़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ की राजनीति (Politics of Lies) करना जानती है.
भोपाल में मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “महाकाल के प्रसाद को कोई जूठा कर दे यह किसी हिम्मत नहीं है, कांग्रेस के लोगों को केवल झूठ बोलना है. जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं? एक बेटी कांग्रेस की बहन आज तक न्याय मांग रही है. कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ और नकारात्मकता की राजनीति करना है.”
दरअसल, मोहन यादव सरकार में मंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शनिवार (28 सितंबर) को उज्जैन गए थे. इसी दौरान बीजेपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने महाकाल मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए रखे दाल को चख लिया. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया. इसके साथ कांग्रेस ने बीजेपी नेता से माफी मांगने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के जिला महामंत्री संजय अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में प्रसाद निर्माण यूनिट में इस्तेमाल की जाने वाली दाल को चखा. आरोप है कि उन्होंने दाल की पिसाई के पहले ढेर में से कुछ दाने उठाए और फिर उसे चखकर देखा और फिर कुछ दाने को दाल के ढेर में ही डाल दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved