नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की गारंटी वाले’ बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरना तय है और यह सच है, भले ही 2024 के चुनावों के बाद सरकार कोई भी बनाए।
गौरतलब है, पिछले साल सितंबर में भारत यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था। इस क्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी शीर्ष चार स्थानों पर हैं।
भारत तो बनेगा ही तीसरी अर्थव्यवस्था
जयराम रमेश ने कहा कि अंकगणितीय अनिवार्यता पर व्यक्तिगत गारंटी देना मोदी जी की खासियत है। इस दशक में भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी पिछले काफी समय से की जा रही है और इसकी गारंटी है- चाहे कोई भी अगली सरकार बनाए।
INDIA की गिनाईं खूबियां
रमेश ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर 26 दलों वाला विपक्षी गुट इंडिया सत्ता में आता है तो प्रधानमंत्री की भाजपा के तहत देश जिस रास्ते पर चलेगा, उसकी तुलना में विकास में एक ‘महत्वपूर्ण अंतर’ होगा। विपक्षी गठबंधन की खूबी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि मुख्य अंतर विकास के प्रकार का है, जिसकी इंडिया गारंटी देती हैं। ऐसा विकास जो सामाजिक रूप से कहीं ज्यादा समावेशी है, विकास जो नौकरी पैदा करता है खत्म नहीं, विकास जो हर जगह आय बढ़ाता है और विकास जो पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ है।
Typical of Mr. Modi to give his personal guarantee on an arithmetical inevitability. India’s emergence as the world’s 3rd largest economy in this decade has been predicted for quite some time now, and it is guaranteed — whichever dispensation forms the next government.
The key…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 26, 2023
भाजपा को हराने के लिए बना इंडिया
कांग्रेस और 25 विपक्षी दल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने और उसे केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) बनाने के लिए एक साथ आए हैं।
यह बोले थे पीएम मोदी
दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को एक पुनर्विकसित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (IECC) ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पूरा देश उनकी सरकार की ओर से किए गए कामों का परिणाम देख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था। दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में पहुंच कर रहेगा और ये मेरी गारंटी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved