img-fluid

टिकट घोषित नहीं करना कांग्रेस का स्ट्रेटजी प्लान, विवाद और हंगामे से बचने के लिए रुकने की योजना

September 16, 2023

इन्दौर। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची रोककर एक नए स्ट्रेटजी प्लान पर काम कर रही है। कांग्रेस के नेताओं को डर है कि अगर सूची अभी घोषित कर दी जाती है तो कई विधानसभा क्षेत्रों में विरोध शुरू हो जाएगा और कहीं ऐसा न हो कि इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़े, इसलिए सूची को अभी रोक दिया गया है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में एक महीने का समय है और कांग्रेस अपनी सूची सबसे पहले घेषित करने की बात कह चुकी थी, लेकिन बदलते हालात के चलते बार-बार कांग्रेस की नीति बदल रही है। अभी तक कांग्रेस की स्क्रीनिंग और कार्यसमिति की बैठक उम्मीदवारों के नामों को लेकर हो चुकी हैं, लेकिन निर्णय नहीं हो पा रहा है। हर दिन अलग-अलग बातें निकलकर सामने आ रही हैं।


कुछ बड़े नेताओं ने अपने समर्थकों को सूची में शामिल कराने के लिए पैनल में नाम जुड़वा दिए हैं, इसलिए भी सूची को रोकना पड़ा, वहीं कुछ जिलों में सूची के नामों में केवल उन्हीं नामों को शामिल किया गया है जो वर्तमान में विधायक हैं। ऐसे नामों को भी घोषित करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन कुछ नाम बदलने के चक्कर में वह नहीं हो सका।

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह ने एक बयान देकर दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिसमें उन्होंने आचार संहिता लगने के बाद सूची आने की बात कही। हालांकि कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सूची घोषित न करने के पीछे कांग्रेस का अपना स्ट्रेटजी प्लान है। जिस तरह से भाजपा ने सूची घोषित की और नामों का विरोध हुआ, ऐसा कांग्रेस नहीं करना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेसी इधर-उधर बिखर सकते हैं, वहीं कुछ नाराज होकर भाजपा में भी जा सकते हैं, इसलिए सूची आने में अभी देर लग सकती है।

Share:

रेन डांस करता निकला गोलू का कारवां, सज्जन वर्मा ने कराया पदभार ग्रहण

Sat Sep 16 , 2023
इन्दौर। शहर कांग्रेस में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए गोलू अग्निहोत्री का मुसलाधार बारिश भी रोक नहीं पाई। बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह इस तरह उमड़ा कि रैली में रेन डांस करते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाया। गांधी भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण करते ही हुंकार भरते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि हम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved