बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में इसी साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार (Karnataka Congress President D.K. shivkumar) को 22 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनकी बेटी को नोटिस भेजा है।
प्रदेश में मई में संभावित विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए पार्टी की तैयारियों के तहत वर्तमान में “प्रजा ध्वनि यात्रा” कर रहे पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (central bureau of investigation) को केवल विपक्षी नेताओं को लेकर “निर्देश” दिए गए हैं, न कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं को लेकर।
घटनाक्रम से निराश शिवकुमार ने कहा, “रोज नोटिस आ रहे हैं, कल मेरी बेटी के पास आया है। शुल्क भुगतान और परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने को लेकर हमारे कॉलेज को भी नोटिस आया है। मैं क्या कहूं? अगर वे मुझसे कॉलेज शुल्क भुगतान के बारे में सवाल कर रहे हैं, तो कल्पना कीजिए कि वे क्या पूछ रहे हैं। मैं इसे (भगवान) पर छोड़ता हूं।”
उन्होंने कहा कि मैंने ईडी को जवाब दे दिया है और अब उसकी बात हो रही है, जो मैंने ‘नेशनल हेराल्ड’ को दिया है और अब वे फिर से मुझे 22 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या करें? क्या मुझे ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के साथ आगे बढ़ना चाहिए या ईडी के सामने पेश होना चाहिए। मैं इस पर विचार कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, “यह (ईडी और सीबीआई पूछताछ) केवल विपक्षी दलों के खिलाफ है, न कि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ, भले ही उन्होंने हजारों करोड़ रुपये जमा किए हों, ईडी उनसे पूछताछ नहीं करती।” शिवकुमार इससे पहले नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved