भोपाल। कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था। साथ ही ट्रैक्टरों से विधानसभा पहुंचने का कार्यक्रम था। लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन टांय-टांय फिस हो गया। कांग्रेस नेता पीसीसी से बाहर प्रदर्शन के लिए निकल ही नहीं पाए। हालांकि पीसीसी चीफ के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के आगे सांकेतिक धरना जरूर दिया। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के निवास के बाहर कुछ टै्रक्टर दिखाई दिए, लेकिन पुलिस ने कल से ही यादव के निवास के बाद बैरिकेट्स लगा दिए और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह शुरू होने से पहले ही पुलिस ने पीसीसी को चारों ओर से घेर लिया था। साथ ही पीसीसी जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। यही वजह रही कि कांग्रेस नेता प्रदर्शन नहीं कर पाए। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायक भारी पुलिस बल के बीच शांति पूर्ण तरीके से विधानसभा पहुंचे और धरना दिया। कल से ही सभी नेता पुलिस की निगरानी में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved