• img-fluid

    कांग्रेस की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शुरू

  • May 08, 2022

    • 28 मई तक होंगे प्राथमिक बूथ समितियों के चुनाव

    भोपाल। कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पूर्व सांसद रामचंद्र खुटिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की सदस्यता सूची जल्द ही प्रकाशित की जा रही है। जिसके आधार पर 28 मई तक प्राथमिक बूथ कमेटियों के चुनाव करा लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक में चुनाव प्रक्रिया के डोजियर और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आए जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबंधित जिले में प्रवास पर जाने हेतु निर्देशित किया है।


    खुटिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी आवंटित जिले में 5 दिन का प्रवास करेंगे एवं सदस्यता सूचियों की स्क्रुटनी कर मतदाता सूची फाइनल करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत मतदाता सूची के आधार पर 28 मई तक प्राथमिक बूथ कमेटियों के चुनाव करवाए जाएंगे। खुटिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस में अभी तक 26 लाख 7 हजार सदस्यता पूर्ण कर ली गई है, जो चुनाव में मतदाता रहेंगे। खुटिया ने यह भी बताया कि सदस्यता अभी भी जारी है और संभव है कि 50 लाख के लक्ष्य को हम पार कर जाएं किंतु संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिकोण से 15 अप्रैल के पूर्व के सदस्य ही संगठनात्मक चुनाव में मतदान कर सकेंगे। खुटिया ने बताया कि विगत चुनावों के समय मध्यप्रदेश की सदस्यता 17 लाख थी। जो अब बढ़कर 26 लाख 7 हजार हो गई है।

    Share:

    कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल से शुरू की चुनावी रणनीति

    Sun May 8 , 2022
    भाजपा की विचारधारा दलित विरोधी, यही कांग्रेस की चुनौती भोपाल। प्रदेश में 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस का महामंथन शुरू हो गया है। आगे की रणनीति के लिए ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की बैठक हुई है। बैठक के बीच में दिग्विजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved