• img-fluid

    स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किला नहीं पहुंचे कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, खाली पड़ी रही कुर्सी

  • August 15, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो गए हैं और देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर लाल किले पर भव्य कार्यक्रम किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस गैरमौजूद रही और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की कुर्सी खाली नजर आई, हालांकि कहा जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बनाई है। फिलहाल, खुद खड़गे ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा है।



    हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें खाली कुर्सी नजर आ रही है। कुर्सी पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम लिखा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते वह समारोह से गैरमौजूद रहे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराने के चलते वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

    पीएम मोदी पर साधा निशाना?
    खड़गे ने एक वीडियो मैसेज के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे दिग्गजों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘हर प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में योगदान दिया है। आज कुछ लोग यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत ने प्रगति केवल बीते कुछ सालों में देखी है।’

    उन्होंने कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सभी प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्र के बारे में सोचा और विकास के लिए कई कदम उठाए। दर्द के साथ मैं कह रहा हूं कि आज लोकतंत्र, संविधान और स्वायत्त निकाय खतरे में हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए नए उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल सीबीआई, ईडी या आयकर की रेड ही नहीं, चुनाव आयोग को भी कमजोर किया जा रहा है। विपक्षी सांसदों की आवाज को दबाया जा रहा है, निलंबित किया जा रहा है, माइक बंद किए जा रहे हैं, भाषणों को हटाया जा रहा है…।’

    Share:

    'तुष्टीकरण की राजनीति ने सामाजिक न्याय को तबाह किया...', प्रधानमंत्री ने लाल किले से विपक्ष को घेरा

    Tue Aug 15 , 2023
    नई दिल्ली। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाए हुए कहा कि इसने सामाजिक न्याय को तबाह किया है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भाई-भतीजावाद और परिवारवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved