शिमला । देहरा विधानसभा उप चुनाव में (In Dehra Assembly By-election) कांग्रेस की कमलेश ठाकुर (Congress’s Kamlesh Thakur) ने 9399 मतों से जीत हासिल की (Won by 9399 Votes) । उन्हें कुल 32 हजार 737 मत पड़े, इनमें 32 हजार 125 वोट ईवीएम तथा 612 वोट डाक मतपत्र के माध्यम से पड़े। भाजपा के होशियार सिंह 23 हजार 338 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इनमें 22 हजार 860 वोट ईवीएम तथा 478 वोट डाक मतपत्र के माध्यम से पड़े।
निदर्लीय प्रत्याशी अरूण अंकेश स्याल को 67, सुलेखा चौधरी को 171 तथा संजय शर्मा को 43 वोट पड़े। वहीं नोटा को 150 वोट पड़े। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो कमलेश ठाकुर को 57.94 प्रतिशत और होशियार सिंह को 41.30 प्रतिशत वोट पड़े। ईवीएम से कुल वोट 55 हजार 408।
इनमें कांग्रेस की कमलेश ठाकुर को 32 हजार 125, भाजपा के होशियार सिंह को 22 हजार 860, आजाद उम्मीदवार अरूण अंकेश स्याल को 65, सुलेखा चौधरी को 167, संजय शर्मा को 43 तथा नोटा को 148 वोट पड़े। देहरा उपचुनाव में कुल 1098 पोस्टल वोट पड़े। इनमें कमलेश ठाकुर को 612, हाशियार सिंह को 478, अरूण अंकेश स्याल को 2, सुलेखा चौधरी को 4 और नोटा को 2 वोट पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved