img-fluid

संघ के गढ़ नागपुर में मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस

December 28, 2023


नागपुर । संघ के गढ़ नागपुर में (In Sangh’s Stronghold Nagpur) कांग्रेस का स्थापना दिवस (Congress’s Foundation Day) मनाया गया (Celebrated) । कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को 139वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है। स्थापना दिवस समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राजीव शुक्ला, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।


कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पिछले 10 साल से भाजपा और आरएसएस देश को तंग कर रहे हैं। अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया तो देश बर्बादी की ओर जाएगा और देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है। बहुत सारी पार्टियां एनडीए और इंडिया गठबंधन में है, लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। राहुल गांधी ने कहा, आज़ादी से पहले हिंदुस्तान की जनता, महिलाओं के कोई अधिकार नहीं थे। दलितों को छुआ नही जाता था, यह आरएसएस कि विचारधारा है। यह हमने बदला है और वे फिर इसे वापस लाना चाहते हैं, हिंदुस्तान आज़ादी से पहले जहां था वे वहां उसे लौटाना चाह रहे हैं। राहुल बोले पिछले दिनों भाजपा का एक सांसद मुझसे लोकसभा में मिला।उसने कहा- आपसे बात करनी है। उसके चेहरे पर चिंता थी।मैंने पूछा- सब ठीक है?उसने कहा- नहीं, सब ठीक नहीं है। भाजपा में रहकर अच्छा नहीं लग रहा। मेरा दिल कांग्रेस में है।भाजपा में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।

‘हैं तैयार हम रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “एक तरफ युवाओं पर आक्रमण किया जा रहा है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को देश का पूरा धन दिया जा रहा है… 1,50,000 युवाओं को हिंदुस्तान की सेना और वायु सेना के लिए चुन लिया गया था… मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लागू की और इन युवाओं को आर्मी और वायु सेना में नहीं आने दिया गया ।

प्रियंका गांधी ने लिखा,स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों के संचालन के लिए ‘तिलक स्वराज कोष’ की शुरुआत की थी। इसका मकसद असहयोग आंदोलन के लिए पैसा जुटाना था ताकि ‘स्वराज’ की स्थापना हो सके।’ उन्होंने कहा, आज करीब 100 साल बाद कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू किया है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके, चंद अरबपतियों के लिए काम करने वाली तानाशाही सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष का गठन किया जा सके और संविधान को बचाया जा सके।

Share:

देश का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 25 दिसंबर 2023 के दौरान बढ़कर 664.37 मिलियन टन हो गया

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्ली । चालू वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 25 दिसंबर 2023 के दौरान (During the Current Financial Year from April 1, 2023 to December 25, 2023) देश का कोयला उत्पादन (Country’s Coal Production) बढ़कर 664.37 मिलियन टन हो गया (Increased to 664.37 Million Tonnes) । यह पिछले साल की समान अवधि के 591.64 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved