इंदौर। एक ओर भाजपा सरकार पेसा कानून को लेकर आदिवासियों को अपने पक्ष में लाने में लगी है, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में मैदान पकड़ रही है। कल झाबुआ में पहली बार हजारों आदिवासियों की मौजूदगी में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें पेसा कानून की विसंगतियों और सरकार को लेकर आदिवासी नेताओं ने सरकार को घेरा। उनका कहना था कि पेसा कानून के बाद गांव में दो धड़े बन गए हैं, जिसके कारण विवाद भी हो रहे हैं।
आदिवासियों के हित में बनाए गए पेसा कानून को लेकर कांग्रेस अब आदिवासी क्षेत्रों में आंदोलन चला रही है। विधानसभा चुनाव के पहले पेसा कानून के साथ-साथ दूसरे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस अब हर जिले में वहां के स्थानीय मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर प्रदर्शन कर रही है। कल झाबुआ में पहला प्रदर्शन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। प्रदर्शन में कांगे्रस के प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा विधायक कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में हुए प्रदर्शन में पेसा कानून को लेकर कहा गया कि इससे आदिवासी क्षेत्रों में विवाद बढऩे लगे हैं।
भूरिया ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि यानि सरपंच और पंच चुने गए थे, उनके समानांतर ग्रामसभाएं बनाई जा रही हैं। उसमें भाजपा के लोगों को शामिल किया जा रहा है। इससे गांवों में विवाद बढ़ रहे हैं। सरपंचों के अधिकार कम होने के कारण भी उनमें रोष है। इसको लेकर कांग्रेस आदिवासियों के बीच जा रही है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने भी सभा को संबोधित किया और किसानों को खाद तथा युवाओं को रोजगार पर सरकार को घेरा। कुल मिलाकर जिस पेसा कानून को लेकर सरकार आदिवासियों में पैठ बनाने जा रही है, वहीं अब कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। संभाग के आदिवासी अंचलों में जल्द ही कांग्रेस इसको लेकर आंदोलन करेगी।
चुनाव नजदीक हैं… शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बदलाव की अटकलें मात्र अफवाह : अग्रवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने शहर कांग्रेस में बदलाव के सवाल के जवाब में उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि आगामी चुनावों को लेकर तैयारी करने का हमारे पास पहले ही करीब मात्र 8 माह का समय बचा है और इसमें भी हम यदि परिवर्तन करते रहेंगे तो पार्टी को मजबूती कब और कैसे प्रदान करेंगे। इसलिए आप सभी अभी सिर्फ संगठन की मजबूती के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम करें। उन्होंने शहर में निष्क्रिय पड़ी महिला कांग्रेस को लेकर नाराजगी जताते हुए शहर अध्यक्ष को उन्हें सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved